27.2 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

कांग्रेस ने केरल सरकार से अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम का दौरा रद्द होने पर स्पष्टीकरण मांगा

Newsकांग्रेस ने केरल सरकार से अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम का दौरा रद्द होने पर स्पष्टीकरण मांगा

तिरुवनंतपुरम, नौ अगस्त (भाषा) विपक्षी दल कांग्रेस ने शनिवार को केरल सरकार से मांग की कि वह अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) के उस कथित दावे पर अपना पक्ष स्पष्ट करे जिसमें कहा गया है कि उसकी विश्व चैंपियन टीम का प्रस्तावित केरल दौरा सरकार द्वारा अनुबंध नियमों का उल्लंघन किये जाने के कारण रद्द कर दिया गया है।

मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के खेल मंत्री वी. अब्दुरहीमान ने कहा कि सरकार केवल इस बात में रुचि रखती है कि इस वर्ष अर्जेंटीना की टीम केरल का दौरा करे, जैसा कि अनुबंध समझौते में उल्लेख किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुबंध प्रायोजक और टीम के बीच हस्ताक्षरित हुआ था, जबकि सरकार इसमें पक्षकार नहीं थी।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमने अक्टूबर-नवंबर में राज्य में खेलने के लिए पैसा दिया है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो हम अलविदा कह देंगे… और क्या? अगर वे इस साल नहीं खेलते हैं तो हमें कोई दिलचस्पी नहीं है।’

केरल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सनी जोसेफ और कांग्रेस के लोकसभा सदस्य शफी परम्बिल ने राज्य की वामपंथी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘लियोनेल मेसी गायब हैं।’’ उन्होंने प्रशासन से इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है।

जोसेफ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए क्योंकि उसी पर आरोप लग रहे हैं। लाखों रुपये पहले ही खर्च हो चुके हैं। अब तो खुद एएफए ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। राज्य की जनता को सच्चाई जानने का अधिकार है।’’

इसी तरह का विचार रखते हुए, परम्बिल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम को लाने का श्रेय लेने की कोशिश कर रही थी। उसने लोगों को धोखा दिया। अब, एएफए ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार ने अनुबंध का उल्लंघन किया है।’’

सांसद ने कहा कि पिनराई विजयन सरकार को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

कांग्रेस की यह तीखी आलोचना उन खबरों के बीच आई है जिनमें कहा गया है कि अर्जेंटीना टीम से जुड़े एक प्रमुख अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि केरल सरकार ने अनुबंध के नियमों का उल्लंघन किया है।

मंत्री ने पहले जोर देकर कहा था कि अर्जेंटीना की टीम सरकार की घोषणा के अनुसार राज्य का दौरा करेगी और प्रायोजक ने पहले ही इस आयोजन के लिए मैच फीस का भुगतान कर दिया है।

नए सिरे से आलोचना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अब्दुरहीमान ने शनिवार को अपनी व्यक्तिगत और राज्य खेल विभाग की इच्छा दोहराई कि गांवों में युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए महान खिलाड़ी मेसी को राज्य में लाया जाए।

उन्होंने पूछा, ‘हमने उन्हें राज्य में लाने की कोशिश की। हमसे जो हो सका, हमने किया। प्रायोजकों ने समझौते की राशि का भुगतान कर दिया है। इसके अलावा हम क्या कर सकते हैं?’

यह पूछे जाने पर कि वे अक्टूबर-नवंबर में ही दौरा क्यों कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे और सरकार नहीं चाहती कि यह यात्रा चुनावों के समय हो।

भाषा

शुभम संतोष

संतोष

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles