27.9 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

झांसी में पूर्व एडीजीसी की हत्या के आरोप में उनका मुवक्किल गिरफ्तार

Newsझांसी में पूर्व एडीजीसी की हत्या के आरोप में उनका मुवक्किल गिरफ्तार

झांसी (उप्र) नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के तालपुरा इलाके में पूर्व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (एडीजीसी) की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का राजफाश करते हुए पुलिस ने उनके ही एक मुव‍िक्‍कल (वादकारी) को गिरफतार कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी अपनी प्रेमिका के अपहरण एवं दुराचार संबंधी मामले पर अधिवक्ता द्वारा कथित लचर पैरवी किए जाने के कारण उनसे नाराज था और साथ ही उसे आशंका थी कि उसके मुकदमे पर ध्यान न दिए जाने से उसे सजा हो सकती है, इसलिए उसने हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक (शहर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया विगत पांच अगस्त की सुबह थाना नवाबाद के तालपुरा में रहने वाले भानु प्रकाश सरवरिया (62) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक के दामाद ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मृत अधिवक्‍ता के पड़ोसी सचिन वर्मा (26) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर जब सचिन वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया तब पूछताछ के दौरान पता चला कि उसके खिलाफ अपनी नाबालिग प्रेमिका को अपहरण कर भगा लाने के संबंध में पीड़िता की बहन द्वारा अपहरण एवं दुराचार सहित पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराने पर उसे जेल भेज दिया गया था। उसी मामले में सचिन जमानत पर चल रहा था और इसी मुकदमे की पैरवी के लिए सचिन ने अपने पड़ोसी वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रकाश सरवरिया को तय कर रखा था।

See also  बिहार के गयाजी में रिश्तेदारों ने की आईटीबीपी के जवान की पीट-पीटकर हत्या

आरोपी सचिन को आशंका थी कि उसके वकील भानु प्रकाश सही ढंग से उसके मुक़दमे की पैरवी नहीं कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में उसने आरोप लगाया कि अधिवक्ता की लापरवाही के चलते गत वर्ष जमानत पर होने के दौरान उसके खिलाफ वारंट भी निकल गया और उसे तीन महीने जेल में रहना पड़ा था।

इतना ही नहीं आरोपी सचिन ने अपने वकील भानु प्रकाश सरवरिया से साठ हजार रुपया ब्याज पर ले रखा था, जिसको लेकर पिछले दिनों दोनों के बीच हुए विवाद के बाद अधिवक्ता ने आरोपी की एक मोटरसाइकिल भी अपने घर रख ली थी।अब आरोपी को डर सता रहा था कि आगामी 19 सितंबर को होने वाली इस मुकदमे की तारीख पर उसे सजा हो सकती है।

उन्होंने इसी आशंका के चलते रंजिशन सचिन ने पांच अगस्त की सुबह अपने अधिवक्ता भानु प्रकाश सरवरिया के घर में छत के रास्ते घुसकर उनकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने शुक्रवार शाम हत्या के आरोप में कानपुर रोड चुंगी के निकट से सचिन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि मामले में विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

भाषा सं आनन्द पवनेश रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles