26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

संस्‍कृत के संरक्षण, प्रसार और दैनिक उपयोग का संकल्प लें: योगी आदित्‍यनाथ

Newsसंस्‍कृत के संरक्षण, प्रसार और दैनिक उपयोग का संकल्प लें: योगी आदित्‍यनाथ

लखनऊ, नौ अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को विश्व संस्कृत दिवस की शुभकामना देते हुए इस भाषा के संरक्षण, प्रसार व दैनिक जीवन में उपयोग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्‍ट में कहा, ”देववाणी संस्कृत भारत की आत्मा की अभिव्यक्ति, ऋषियों की वाणी का स्पंदन और सनातन ज्ञान का अनंत स्रोत है। यह भाषा हमारी परम्परा, प्रज्ञा और वैश्विक बौद्धिकता की आधारभूमि है। आइए, विश्व संस्कृत दिवस पर इस अमृत वाणी के संरक्षण, प्रसार और दैनिक जीवन में उपयोग के लिए संकल्पित हों।”

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्‍स’ पर एक पोस्‍ट में कहा, ”जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम्। संस्कृत – जो भारतीय संस्कृति, संस्कारों और ज्ञान परंपरा की आधारशिला है। विश्व की प्राचीनतम, समस्त भाषाओं की जननी वेदों की भाषा संस्कृत को नमन करता हूं।”

उन्‍होंने कहा, ”देववाणी एवं वेदवाणी संस्कृत के संवर्धन को समर्पित विश्व संस्कृत दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!”

उपमुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ‘एक्‍स’ पर कहा, ”देववाणी एवं वेदवाणी संस्कृत के संवर्धन को समर्पित विश्व संस्कृत दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।”

भाषा आनन्‍द जोहेब

जोहेब

See also  वसई से 11.58 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, दो नाइजीरियाई गिरफ्तार

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles