तापी, नौ अगस्त (भाषा) गुजरात के तापी जिले में शनिवार को दो मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उकाई थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, मृतकों में से एक, सुरेश वसावा गलत दिशा में तेज गति से बाइक चला रहा था। उसकी बाइक दूसरी तरफ से आ रहे एक अन्य दोपहिया वाहन से टकरा गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग सड़क पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। अन्य दो मृतकों की पहचान आनंद वसावा और विनेश वसावा के रूप में हुई है।
भाषा आशीष माधव
माधव