25.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

प्रधान न्यायाधीश गवई दो दिवसीय अरुणाचल दौरे पर

Newsप्रधान न्यायाधीश गवई दो दिवसीय अरुणाचल दौरे पर

ईटानगर, नौ अगस्त (भाषा) प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बी आर गवई अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राज्य की जनता की ओर से प्रधान न्यायाधीश की अगवानी की। इस अवसर पर केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू और राज्य के कानून, विधायी और न्याय मंत्री केंटो जिनी भी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने बताया कि राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी पवन कुमार सैन ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल के टी परनाइक की ओर से न्यायमूर्ति गवई का स्वागत किया।

राज्यपाल वर्तमान में राज्य के बाहर आधिकारिक दौरे पर हैं।

प्रधान न्यायाधीश रविवार को यहां के निकट नाहरलागुन में गुवाहाटी उच्च न्यायालय की ईटानगर पीठ के नए भवन का उद्घाटन करेंगे।

इस नए अत्याधुनिक उच्च न्यायालय भवन में पांच न्यायालय कक्षों के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस परियोजना की कुल लागत 135.35 करोड़ रुपये है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

See also  महाराष्ट्र में भारी बारिश से सात लोगों की मौत, 200 ग्रामीण फंसे

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles