27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा

Newsकर्नाटक भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा

बेंगलुरु, नौ अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के प्रवक्ता एस सुरेश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान कथित वोट चोरी के खिलाफ शहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की रैली की आलोचना की और इसे ‘झूठे आरोप लगाकर भाग जाना’ करार दिया।

उन्होंने यह भी कहा कि सांसद के कृत्य एक जिम्मेदार नेता के लक्षण नहीं हैं।

सुरेश ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘फ्रीडम पार्क से निर्वाचन आयोग का कार्यालय मुश्किल से 500 मीटर की दूरी पर है। अपने आरोपों को पुष्ट करने के लिए, एक जिम्मेदार नेता होने के नाते, राहुल गांधी को वहां जाकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी। इसके बजाय, उन्होंने केवल (अपने आरोप) लगाये और भाग गए।’’

यह पूछे जाने पर कि भाजपा निर्वाचन आयोग का बचाव क्यों कर रही है, सुरेश ने स्पष्ट किया कि वे केवल रिकॉर्ड सही कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अप्रत्यक्ष रूप से, राहुल गांधी ने संकेत दिया है कि उनके द्वारा लगाए गए कई आरोपों से हम लाभान्वित हैं। इसलिए, यह हमारा कर्तव्य है कि हम सही तथ्य सामने लाएं।’’

एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराया, सुरेश ने कहा कि राहुल गांधी और इस पर सवाल उठाने वाले अन्य कांग्रेस नेताओं को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि कांग्रेस एक ऐसे नेता की तलाश करे जो जिम्मेदार हो और जो हमेशा भारतीय सेना, उच्चतम न्यायालय या निर्वाचन आयोग का अपमान न करे। वरना कांग्रेस बर्बाद हो जाएगी। हम विपक्ष के नेता के रूप में एक सच्चे भारतीय को चाहते हैं।’’

See also  "लुधियाना पश्चिम में उपचुनाव की जंग: क्या 'आप' फिर बनाएगी पकड़ या कांग्रेस करेगी वापसी?"

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles