चंडीगढ़, नौ अगस्त (भाषा) शिरोमणि अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शनिवार को रक्षाबंधन के अवसर पर नाभा जेल में बंद अपने भाई और अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को राखी बांधी।
हरसिमरत ने इससे पहले कहा था कि जब वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए नाभा जेल आईं तो जेल प्रशासन ने कथित तौर पर, मुख्यमंत्री भगवंत मान के इशारे पर उन्हें भाई से मिलने की इजाजत नहीं दी।
पटियाला के नाभा में पत्रकारों से बातचीत में हरसिमरत ने कहा, ‘उन्होंने (जेल अधिकारियों ने) गेट खोलने से इनकार कर दिया और मेरे वाहनों को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।’
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर हर बहन को अपने भाई से मिलने का अधिकार है।
हरसिमरत ने कहा कि वह पिछले चार दिनों से मजीठिया के साथ रक्षाबंधन मनाने की अनुमति लेने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि, बाद में जेल अधिकारियों ने उन्हें मजीठिया से मिलकर राखी बांधने की अनुमति दे दी।
उन्होंने कहा कि मजीठिया को निशाना बनाया गया और उनके खिलाफ ‘झूठे’ मामले दर्ज किए गए क्योंकि वह कई मुद्दों पर आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार का ‘पर्दाफाश’ कर रहे थे।
पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने ‘‘मादक पदार्थों से 540 करोड़ रुपये की आमदनी’’ के साथ आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में 25 जून को मजीठिया को गिरफ्तार किया था। मजीठिया फिलहाल 14 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में हैं।
भाषा आशीष माधव
माधव