23.2 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

बिहार: पटना के अस्पताल हत्याकांड में दो और गिरफ्तार

Newsबिहार: पटना के अस्पताल हत्याकांड में दो और गिरफ्तार

पटना, नौ अगस्त (भाषा) बिहार पुलिस ने शनिवार को बताया कि पिछले महीने यहां एक निजी अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों की पहचान बक्सर जिले के निवासी विजयकांत पांडे उर्फ रूद्र पांडे और राजेश यादव के रूप में हुई है। यादव के खुलासे के आधार पर पटना स्थित एक जगह से 190 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय के शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘पांच हमलावरों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अभी भी फरार है और उसे जल्द ही पुलिस पकड़ लेगी।’

हत्या के दोषी मिश्रा को पैरोल पर रिहा किया गया था। मिश्रा को 17 जुलाई को पांच बंदूकधारियों ने अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में गोली मार दी थी।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पांच हथियारबंद हमलावरों को आईसीयू में घुसते और गोलीबारी करते देखा गया था। इस गोलीबारी में मिश्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

अब तक गिरफ्तार किए गए हमलावरों में तौसीफ उर्फ बादशाह, बलवंत कुमार, रविरंजन कुमार सिंह और विजयकांत पांडे शामिल हैं।

इसके अलावा, मुख्य आरोपी के कई सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है जिनमें हर्ष, भीम, निशु खान, अभिषेक कुमार और राजेश यादव शामिल हैं।

एसएसपी के मुताबिक, जांच में पता चला कि राजेश ने मुख्य आरोपी को वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार उपलब्ध कराए थे।

भाषा राखी दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles