श्रीनगर, नौ अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों के साथ रातभर चली मुठभेड़ में शहीद हुए दो सैन्य जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके साहस और दृढ़ संकल्प को कभी नहीं भुलाया जायेगा।
अधिकारियों ने बताया कि घाटी में सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक में दक्षिण कश्मीर जिले के अखल में एक जंगल में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू करने के बाद लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हो गये थे।
सिन्हा ने कहा, ‘‘मैं हमारे बहादुर जवानों लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के अदम्य साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी वीरता, धैर्य और दृढ़ संकल्प को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’’
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला श्रीनगर के बादामीबाग स्थित चिनार कोर मुख्यालय गये, जहां उन्होंने शहीद सैनिकों के सम्मान में पुष्पांजलि अर्पित की।
अब्दुल्ला के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कुलगाम में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।’’
भाषा
देवेंद्र पवनेश
पवनेश