भुवनेश्वर, नौ अगस्त (भाषा) ओडिशा पुलिस ने पिछले नौ दिनों में विशेष अभियान के तहत विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित 129 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी शनिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) (कानून एवं व्यवस्था) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि अपराध, तस्करी और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक अगस्त से ‘ऑपरेशन गरुड़’ शुरू किया गया, जो 14 अगस्त तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक 3,159 गैर-जमानती वारंट पर तामील हुई है। कुमार ने बताया कि 51 हथियार, 95 गोला-बारुद और 1.45 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
कुमार ने कहा कि राज्यभर में आबकारी से संबंधित 890 मामले दर्ज किए गए और 17,069 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है।
उन्होंने कहा कि 888 किलोग्राम गांजा और 44.57 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद होने के बाद स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए।
कुमार ने बताया कि जुआ से जुड़े 11 मामले दर्ज किए गए और 2.79 लाख रुपये नकद जब्त किए गए, जबकि नशे में गाड़ी चलाने के 115 मामले दर्ज कर उतनी ही संख्या में वाहन जब्त किए गए।
एडीजी ने कहा,‘‘आने वाले सप्ताह में हम इस अभियान को और तेज करेंगे।’’
भाषा राखी दिलीप
दिलीप