24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

शिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने ठाकरे गुट के सदस्य पर हमला करने का आरोप लगाया

Newsशिवसेना की महिला कार्यकर्ता ने ठाकरे गुट के सदस्य पर हमला करने का आरोप लगाया

मुंबई, नौ अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की एक महिला पदाधिकारी पर कथित तौर पर हमला करने के लिए शिवसेना (उबाठा) की युवा शाखा के एक सदस्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दादर थाने के एक अधिकारी ने कहा कि कथित घटना शुक्रवार को वर्ली कोलीवाड़ा में नारली पूर्णिमा समारोह के दौरान हुई जब शिवसेना (उबाठा) के नेता व स्थानीय विधायक आदित्य ठाकरे और शिंदे अपने-अपने समर्थकों के साथ एक ही समय पर पहुंचे थे।

शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी की महिला कार्यकर्ता की शिकायत के अनुसार, किसी ने उसकी पीठ पर मुक्का मारा, जब वह पलटी तो उसने युवा सेना के सदस्य सिद्धेश शिंदे को देखा।

अधिकारी ने कहा कि सिद्धेश के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत ‘गैर-संज्ञेय’ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस न्यायालय की अनुमति के बिना गैर-संज्ञेय मामले में गिरफ्तारी नहीं कर सकती।

सिद्धेश शिंदे के पिता और शिवसेना (उबाठा) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सुनील शिंदे ने कहा कि यह एक राजनीति से प्रेरित शिकायत है और पूरी घटना टीवी कैमरों में दर्ज हुई है।

आदित्य ठाकरे ने भी आरोपों को खारिज किया।

ठाकरे ने पत्रकारों से कहा, ‘हमारे बीच पुलिस खड़ी थी। (एकनाथ) शिंदे को झूठी शिकायतें करना बंद कर देना चाहिए।”

भाषा

जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles