24.8 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

अल हिलाल ने नेमार की जगह डार्विन नुनेज़ को टीम से जोड़ा

Newsअल हिलाल ने नेमार की जगह डार्विन नुनेज़ को टीम से जोड़ा

लंदन, 10 अगस्त (एपी) सऊदी अरब के मशहूर फुटबॉल क्लब अल हिलाल ने ब्राजील के सुपरस्टार नेमार की जगह पर उरुग्वे के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डार्विन नुनेज के साथ अनुबंध किया है।

अल हिलाल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल की तरफ से खेलने वाले नुनेज़ के साथ तीन साल का अनुबंध किया है। रिपोर्टों के अनुसार यह अनुबंध छह करोड़ 20 लाख डॉलर में किया गया है।

सऊदी अरब की सबसे सफल टीम अल हिलाल जनवरी में ब्राज़ील के दिग्गज खिलाड़ी नेमार को रिलीज़ करने के बाद एक और स्टार खिलाड़ी की तलाश में थी। मैनचेस्टर यूनाइटेड के कप्तान ब्रूनो फर्नांडीस ने जून में क्लब विश्व कप से पहले इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

नुनेज़ प्रीमियर लीग में मिले-जुले प्रदर्शन के बाद लिवरपूल छोड़ रहे हैं। उन्होंने 143 मैचों में 40 गोल किए और पिछले सत्र में प्रीमियर लीग का खिताब जीता।

एपी

पंत

पंत

See also  हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर खुली जेल में 70 कैदियों ने बार-बार तलाशी लिये जाने का विरोध किया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles