26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के संवर्धन के लिए बनाए जाएंगे 34 ‘नालंदा परिसर’

Newsछत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के संवर्धन के लिए बनाए जाएंगे 34 ‘नालंदा परिसर’

रायपुर, 10 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए 34 नए ‘नालंदा परिसर’ तैयार कर रही है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ये परिसर न केवल रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और रायगढ़ जैसे प्रमुख शहरों में बनेंगे, बल्कि राज्य के सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सूरजपुर, बैकुंठपुर, चिरमिरी, कुनकुरी, जशपुर, बलरामपुर और पेंड्रा सहित सुदूर वन क्षेत्रों में भी बनेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के युवाओं के सपनों को पंख देने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम विभिन्न क्षेत्रों के शहरों में नालंदा परिसरों का निर्माण कर रहे हैं ताकि सुकमा से सूरजपुर और रायगढ़ से कवर्धा तक, हर कोने के युवा गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधाओं तक पहुंच सकें। ये नालंदा परिसर केवल इमारतें नहीं हैं, ये हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं।’’

उन्होंने कहा कि सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित, ये केंद्रीय पुस्तकालय-सह-पठन क्षेत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह के अध्ययन विकल्प प्रदान करेंगे तथा वहां उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उच्च-गुणवत्ता वाली पुस्तकें होंगी।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई जिलों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles