25.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘फ्रीडम सेल’, घरेलू उड़ानों का किराया 1,279 रुपये से शुरू

Newsएयर इंडिया एक्सप्रेस की ‘फ्रीडम सेल’, घरेलू उड़ानों का किराया 1,279 रुपये से शुरू

कोच्चि, 10 अगस्त (भाषा) एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रविवार को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ‘फ्रीडम सेल’ की घोषणा की है।

इस सेल के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर लगभग 50 लाख सीटें उपलब्ध होंगी, जिनकी शुरुआती कीमत घरेलू उड़ानों के लिए 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये रखी गई है।

एयरलाइन कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस सेल के तहत 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की यात्रा के लिए बुकिंग 15 अगस्त तक खुली है।

बयान में कहा गया, ‘‘घरेलू उड़ानों के लिए किराया 1,279 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 4,279 रुपये से शुरू हो रहा है।’’

यह सेल 10 अगस्त से केवल एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट और एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऐप पर उपलब्ध होगी। वहीं, 11 से 15 अगस्त तक यह सभी प्रमुख बुकिंग चैनल पर भी उपलब्ध होगी।

इस पेशकश के तहत यात्रा 19 अगस्त, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक की जा सकती है।’

भाषा योगेश अजय

अजय

See also  खालिस्तानी चरमपंथी भारत में हिंसा के लिए कनाडा का इस्तेमाल अड्डे के तौर पर कर रहे: खुफिया रिपोर्ट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles