इंदौर (मध्यप्रदेश), 10 अगस्त (भाषा) भारतीय सशस्त्र बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ को स्वदेशी हथियारों की बड़ी जीत बताते हुए रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने रविवार को कहा कि इस अभियान ने महज 22 मिनट के भीतर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए थे।
सेठ ने इंदौर के पितृ पर्वत पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा,‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार की पावन भूमि से देश की जनता को बताया था कि हमारी बेटियों के सुहाग के साथ खिलवाड़ करने वाले आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान देश के पराक्रमी और वीर सैनिकों ने शौर्य दिखाया और सिर्फ 22 मिनट के अंदर पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए।’’
उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) ने भारत के डीजीएमओ के सामने घुटने टेक दिए थे।
सेठ ने कहा,‘‘ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के लिए बड़ी विजय थी। यह भारत के स्वदेशी हथियारों की बड़ी जीत थी। मैं भारतीय फौज को सलाम करता हूं।’’
संवाददाताओं के साथ बातचीत से पहले, रक्षा राज्य मंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत एक सभा को संबोधित करते हुए भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की जिसे पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों के खिलाफ अंजाम दिया गया था।
उन्होंने कहा कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की गूंज पूरी दुनिया में है।
सेठ ने कहा,‘‘नया भारत सिंह गर्जना (शेर की दहाड़) करता है। नया भारत दुनिया के सशक्त से सशक्त देश के राष्ट्राध्यक्ष की आंखों में आंखें डालकर बात करता है।’’
‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हुए पौधारोपण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।
भाषा हर्ष नोमान
नोमान