23.1 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

सीबीएसई अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करेगा

Newsसीबीएसई अपना सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करेगा

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही अपने छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों के लिए विशेष रूप से एक सामुदायिक रेडियो स्टेशन शुरू करेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस प्रस्ताव को बोर्ड की हाल ही में हुई शासी निकाय की बैठक में मंजूरी दी गई और बैठक में लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाने का निर्णय लिया गया।

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘सामुदायिक रेडियो स्टेशन स्थापित करने के प्रस्ताव को बोर्ड की शासी निकाय ने मंजूरी दे दी है। यह निर्णय लिया गया है कि सामुदायिक रेडियो लाइसेंस के लिए आवेदन तैयार करने और उस पर कार्रवाई करने के लिए हितधारकों तथा विशेषज्ञों के साथ अगले छह महीनों में परामर्श बैठकें आयोजित की जाएंगी।’’

सीबीएसई पहले से ही शिक्षा वाणी नाम के एक पॉडकास्ट का संचालन कर रहा है जो कक्षा 9 से कक्षा 12 के विभिन्न विषयों के लिए समय पर ऑडियो सामग्री को सुस्पष्ट और सहज तरीके से प्रसारित करता है।

सीबीएसई-शिक्षा वाणी ‘एंड्रॉइड’ फोन उपयोगकर्ताओं के लिए ‘प्ले स्टोर’ पर उपलब्ध है। शिक्षा वाणी ने अब तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार लगभग 400 सामग्री अपलोड की हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘लाइसेंस प्राप्त होने के बाद सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर प्रसारित की जाने वाली सामग्री की रूपरेखा तय की जाएगी।’’

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles