इस्लामाबाद, 10 अगस्त (एपी) तालिबान संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करने वाली दर्जनों अफगान महिलाओं को दी गई जान से मारने की धमकियों की जांच कर रहा है। रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।
अफगानिस्तान में मानवाधिकार की स्थिति पर अपनी नवीनतम जानकारी में, देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि मई में दर्जनों महिला कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से जान से मारने की धमकियां दी गईं।
रिपोर्ट के अनुसार, ये धमकियां अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन, अन्य एजेंसियों और कार्यक्रमों के साथ काम करने वाले लोगों को अज्ञात व्यक्तियों से मिली थीं, ‘‘जिसके चलते संयुक्त राष्ट्र को उनकी सुरक्षा के लिए अंतरिम उपाय लागू करने की आवश्यकता पड़ी।’’
रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान ने संयुक्त राष्ट्र मिशन को बताया कि इन धमकियों के लिए उनके कर्मी जिम्मेदार नहीं हैं और गृह मंत्रालय इस मामले की जांच कर रहा है।
एपी शफीक रंजन
रंजन
रंजन