28.6 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

पंजाब: यूट्यूबर के घर पर दो लोगों ने की गोलीबारी

Newsपंजाब: यूट्यूबर के घर पर दो लोगों ने की गोलीबारी

होशियारपुर, 10 अगस्त (भाषा) मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने रविवार तड़के एक स्थानीय यूट्यूबर के आवास पर कथित तौर पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रात करीब एक बजे हुई जब आरोपी मॉडल टाउन निवासी सिमरन सिकंद के घर पहुंचे और भागने से पहले मुख्य द्वार पर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

मॉडल टाउन पुलिस थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) गुरसाहिब सिंह ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए गए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि कुछ महीने पहले, सिकंद ने सोशल मीडिया पर एक धार्मिक पोस्ट पर टिप्पणी की थी, जिसके कारण कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद सहयाद भट्टी और होशियारपुर के दलबीर सिंह के साथ कथित तौर पर ऑनलाइन बहस हुई थी।

सिकंद ने दावा किया कि भट्टी ने उनके घर पर ग्रेनेड हमले की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई।

पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मॉडल टाउन पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles