24.3 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

बिहार सरकार ने प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई

Newsबिहार सरकार ने प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई

पटना, 11 अगस्त (भाषा) बिहार सरकार ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कई अन्य नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी है। राज्य के गृह विभाग की एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

हालिया अधिसूचना के अनुसार, पहले से ही ‘जेड-प्लस’ सुरक्षा प्राप्त चौधरी को अब ‘एडवांस सिक्योरिटी लायसन’ (एएसएल) प्रोटोकॉल भी दिया जाएगा। इसके तहत सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों सहित स्थानीय एजेंसियों के बीच समन्वय की आवश्यकता होती है।

प्रोटोकॉल में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे को भी अनिवार्य बनाया गया है।

राज्य में वीआईपी सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए खतरे के स्तर की समीक्षा के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अब ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

सरकार ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बाढ़ के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को भी ‘वाई-प्लस’ सुरक्षा प्रदान की है।

अधिसूचना के अनुसार, जनता दल (यूनाइटेड) की विधान परिषद सदस्य नीरा कुमार को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

‘जेड-प्लस’ सुरक्षा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे उच्च स्तर की सुरक्षा है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles