26 C
Los Angeles
Thursday, September 4, 2025

नोकिया भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र का विस्तार करेगी

Newsनोकिया भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र का विस्तार करेगी

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया स्थानीय स्तर पर और अधिक लोगों को नियुक्त करके भारत में अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नोकिया इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक तरुण छाबड़ा ने एक सरकारी कार्यक्रम में कहा कि कंपनी 30 वर्षों से भारत के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय स्तर पर लोगों को कुशल बनाने तथा उन्हें नियुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

उन्होंने बीएसएनएल के एक कार्यक्रम में कहा, ”हम अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्र में और लोगों को नियुक्त करने जा रहे हैं। लगभग 8,000 लोगों वाले अनुसंधान एवं विकास केंद्र के अलावा, भारत में हमारे पास लगभग 4,000 लोग हैं, जो वैश्विक सेवा संचालन का समर्थन कर रहे हैं।”

छाबड़ा ने कहा, ”जब मैं दुनिया भर के दूरसंचार परिचालकों से बात करता हूं, तो वे साइबर सुरक्षा को सबसे महत्वपूर्ण चीज मानते हैं।”

उन्होंने कहा, ”हम 30 वर्षों से प्रतिबद्ध हैं, और हम आगे भी यह प्रतिबद्धता रखते हैं कि हम यहां भारतीय लोगों को कुशल बनाने और भविष्य में उन्हें अपने अनुसंधान एवं विकास केंद्रों में नियुक्त करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

इस कार्यक्रम में सरकारी दूरसंचार कंपनी ने जबलपुर स्थित बीएसएनएल के शीर्ष प्रशिक्षण संस्थान- भारत रत्न भीम राव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान (बीआरबीआरएआईटीटी) में 5जी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मशीन लर्निंग, नेटवर्किंग और डिजिटल तकनीकों पर उन्नत प्रशिक्षण शुरू करने के लिए विदेशी दूरसंचार उपकरण विनिर्माताओं नोकिया, एरिक्सन, सिस्को और क्वालकॉम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कदम को प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

सिंधिया ने कहा, ”प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत लक्ष्य को भारत रत्न भीमराव अंबेडकर के नाम पर जबलपुर स्थित दूरसंचार उत्कृष्टता एवं प्रशिक्षण केंद्र के साथ जोड़ा गया है।”

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में दूरसंचार क्रांति के लिए चार सबसे महत्वपूर्ण उपकरण आपूर्तिकर्ता- क्वालकॉम, एरिक्सन, नोकिया और सिस्को ने आज से जबलपुर स्थित इस संस्थान में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू कर दिए हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles