नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 36 प्रतिशत घटकर 227.58 करोड़ रुपये रहा। खर्च में बढ़ोतरी से उसके लाभ में कमी आई है।
एसजेवीएन ने सोमवार को शेयर बाजारों को अप्रैल-जून तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 357.09 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 551.49 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 479.39 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन अवधि में एसजेवीएन की कुल आय बढ़कर 971.59 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 958.47 करोड़ रुपये थी।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण