नागपुर, 11 अगस्त (भाषा) शिवसेना (उबाठा) ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार के ‘‘भ्रष्ट’’ मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हुए पार्टी के ‘महाराष्ट्र जनाक्रोश आंदोलन’ के तहत सोमवार को नागपुर में प्रदर्शन किया।
पार्टी कार्यकर्ता महात्मा गांधी की प्रतिमा, चित्तर ओली चौराहे और सीए रोड पर एकत्र हुए तथा ‘महायुति’ सरकार के खिलाफ नारे लगाए। शिवसेना (उबाठा) कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर ‘‘भ्रष्ट’’ मंत्रियों की निंदा लिखी थी।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के संपर्क प्रमुख सतीश हरडे ने कहा, ‘‘ मुख्यमंत्री को भ्रष्ट मंत्रियों को बर्खास्त करना चाहिए। माणिकराव कोकाटे ने कथित तौर पर किसानों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, योगेश कदम का नाम एक बार से जुड़ा है, जबकि संजय शिरसाट का कथित तौर पर नकदी से भरे सूटकेस के साथ वीडियो आया है।’’
उन्होंने हाल में विधायक परिणय फुके द्वारा की गई ‘‘शिवसेना के पिता’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर भी उनकी आलोचना की।
भाषा आशीष नेत्रपाल
नेत्रपाल