22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान दूसरे दिन भी जारी

Newsजम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान दूसरे दिन भी जारी

जम्मू, 11 अगस्त (भाषा) आतंकवादियों के एक प्राकृतिक गुफा में अपने ठिकाने से भागने में कामयाब होने के बाद सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भगना जंगल में अपना तलाशी अभियान तेज कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

हिज्बुल मुजाहिदीन के दो सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों (रियाज अहमद और मुदस्सर हजारी) की मौजूदगी के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद रविवार तड़के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। दोनों पिछले आठ वर्षों से जिले में सक्रिय हैं और प्रत्येक पर 10 लाख रुपये का इनाम है।

हिजबुल मुजाहिदीन के दो ‘मोस्ट वांटेड’ आतंकवादियों रियाज अहमद और मुदस्सर हजारी की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद रविवार तड़के इस वन क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि किश्तवाड़ शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर दूल इलाके के जंगल में रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी और विस्फोटों की तेज आवाजें सुनाई देती रहीं। रविवार को मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने उस प्राकृतिक गुफा पर अपना ध्यान केंद्रित किया, जहां आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका थी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोमवार को गहरी गुफा में घुसकर गहन तलाशी ली, लेकिन आतंकवादियों का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसा माना जा रहा है कि वे जंगल के भीतर भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें मार गिराने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

प्राकृतिक गुफा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि यह बहुत लंबी है और माना जाता है कि अतीत में आतंकवादियों ने इसे अपने छिपने के स्थान के रूप में इस्तेमाल किया था।

See also  फिल्म ‘कंतारा-1’ की शूटिंग के दौरान नाव पलटी; अभिनेता ऋषभ शेट्टी और 30 अन्य लोग बाल-बाल बचे

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने गुफा के अंदर विभिन्न स्थानों पर मजबूत किलेबंदी कर रखी थी, जहां लकड़ी और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं रखी हुई थीं।

अधिकारियों ने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने रविवार सुबह 6:30 बजे तलाशी दलों पर गोलीबारी की और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के कारण भाग गए। उन्होंने बताया कि दिन में दो बार और रुक-रुक कर गोलीबारी हुई।

अधिकारियों ने बताया कि सेना के पैरा कमांडो, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सहित और अधिक बलों को शामिल किया गया है तथा ड्रोन तैनात करने के साथ घेराबंदी को मजबूत किया गया है तथा तलाश अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आतंकवादी भागने न पाएं।

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की ओर से गोलीबारी की आखिरी सूचना रविवार शाम को गुफा के पास मिली थी।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles