31 C
Jaipur
Thursday, September 4, 2025

जम्मू कश्मीर पुलिस ने 25 प्रतिबंधित किताबों को जब्त करने के लिए राजौरी में दुकानों पर तलाशी ली

Newsजम्मू कश्मीर पुलिस ने 25 प्रतिबंधित किताबों को जब्त करने के लिए राजौरी में दुकानों पर तलाशी ली

जम्मू, 11 अगस्त (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को राजौरी जिले में किताब की दुकानों पर तलाशी ली, ताकि केंद्र शासित प्रदेश में उपराज्यपाल प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित 25 पुस्तकों का पता लगाकर उन्हें जब्त किया जा सके।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “पुलिस ने हाल ही में सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रतिबंधित की गई पुस्तकों का पता लगाने और उन्हें जब्त करने के लिए जिले में कई स्थानों पर व्यापक तलाशी ली।’

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई प्रतिबंधित साहित्य के प्रसार को रोकने के लिए की गई।

उन्होंने कहा कि आम जनता, विशेषकर पुस्तक दुकान मालिकों को सलाह दी जाती है कि वे प्रतिबंधित 25 पुस्तकों में से कोई भी पुस्तक न खरीदें और न ही बेचें।

उन्होंने कहा, ‘इन पुस्तकों की बिक्री या खरीद में संलिप्त पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले सप्ताह ‘झूठे विमर्शों को बढ़ावा देने और आतंकवाद का महिमामंडन करने’ के आरोप में 25 पुस्तकों के प्रकाशन पर प्रतिबंध लगा दिया था।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिबंध पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने कभी पुस्तकों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है और न ही लगाऊंगा”।

भाषा

शुभम प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles