26.8 C
Jaipur
Sunday, August 31, 2025

गुरुग्राम में नौ किन्नर पुलिस पर हमला करने और हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार

Newsगुरुग्राम में नौ किन्नर पुलिस पर हमला करने और हंगामा मचाने के आरोप में गिरफ्तार

गुरुग्राम, 11 अगस्त (भाषा) गुरुग्राम के एमजी रोड पर पुलिस द्वारा किन्नरों के एक समूह को सोमवार तड़के हटाने का प्रयास करने पर किन्नरों ने डीएलएफ फेज-2 पुलिस थाने पर कथित तौर पर हंगामा किया, पुलिसकर्मियों पर हमला किया तथा उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त किया।

किन्नरों ने दावा किया कि कुछ पुलिस अधिकारियों ने उन पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था, लेकिन पुलिस ने इन आरोपों को निराधार बताकर खारिज कर दिया।

एमजी रोड के पास के निवासियों ने किन्नर द्वारा देर रात अश्लीलता फैलाने की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके बाद पुलिस ने किन्नरों को हटाने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मी तड़के करीब चार बजे जब इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें कुछ किन्नर दिखायी दिए। पुलिस के अनुसार पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया गया और एक गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी।

पुलिस के अनुसार इसके बाद, डीएलएफ फेज-2 थाने में किन्नरों के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गईं और नौ किन्नरों को गिरफ्तार करके थाने लाया गया।

पुलिस के अनुसार थाने में भी हंगामा जारी रहा, जहां किन्नरों ने कथित तौर पर पुलिस पर फिर से हमला किया, अपने कपड़े उतार दिए और एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (ईआरवी) में तोड़फोड़ की। पुलिस के अनुसार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए किन्नरों को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जहां अन्य किन्नरों ने उन्हें छुड़ाने की कोशिश की और अस्पताल में पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार इस हमले में दो अधिकारी घायल हो गए हैं।

See also  हरियाणा के सीईओ ने राहुल गांधी से मतदाता सूची में विसंगतियों के उनके दावे के बारे में ब्योरा मांगा

पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

गिरफ्तार किन्नरों की पहचान राजू शेख उर्फ सुखीमन, साजिद अली उर्फ मुस्कान (असम), पंकज राय (बिहार), शुभा, रजनामा, सागर सरकार (त्रिपुरा), निशा बेब, सोनाली खातून और मुख्तार कुरैशी (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है।

भाषा प्रीति अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles