22.7 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

महाराष्ट्र: आचरण को लेकर डांट पड़ने के बाद मेडिकल छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया

Newsमहाराष्ट्र: आचरण को लेकर डांट पड़ने के बाद मेडिकल छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया

गोंदिया, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के एक चिकित्सक द्वारा कथित तौर पर डांटे जाने के बाद एक मेडिकल छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया। अस्पताल के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जीएमसीएच ने शनिवार को हुई इस घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।

जीएमसीएच के अधिकारी ने बताया कि राजस्थान निवासी तृतीय वर्ष के छात्र आवेश कुमार ने शनिवार देर रात करीब दो बजे अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन उसके दोस्तों ने उसे बचा लिया।

उन्होंने कहा कि सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. प्रशांत बागडे द्वारा कुमार के आचरण और उपस्थिति को लेकर कथित तौर पर फटकार लगाए जाने के बाद से छात्र परेशान था।

कुमार ने एक सुसाइड नोट में डॉ. बागडे पर उसकी मां के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस अपमान को सहन नहीं कर सकता।

अधिकारी ने बताया कि छात्र ने आत्महत्या का प्रयास करने से पहले व्हाट्सऐप पर एक पोस्ट साझा किया, जिसे देखने के बाद उसके एक दोस्त ने अन्य छात्रों की मदद से उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा और उसे बचा लिया।

जीएमसीएच के डीन डॉ. कुसुमाकर घोरपडे ने कहा कि तीन सदस्यीय समिति बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी और इसे चिकित्सा शिक्षा निदेशक को भेजा जाएगा ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

भाषा सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल

नेत्रपाल

See also  छत्तीसगढ़ में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुईं दो नन ने केरल भाजपा प्रमुख से मुलाकात की

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles