26.6 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

कांग्रेस का सुरेश गोपी पर झूठा हलफनामा देने का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Newsकांग्रेस का सुरेश गोपी पर झूठा हलफनामा देने का आरोप, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

त्रिशूर (केरल), 12 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी पर नए आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 2024 के आम चुनाव के दौरान त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में शामिल होने के लिए झूठा घोषणापत्र जमा किया था।

पार्टी ने अभिनेता से नेता बने गोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।

पूर्व लोकसभा सांसद टी एन प्रतापन के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के एक समूह ने शहर के पुलिस आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और गोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की।

शिकायत दर्ज कराने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रतापन ने आरोप लगाया कि गोपी ने अधिकारियों को एक घोषणापत्र दिया था कि वह निर्वाचन क्षेत्र के एक घर में लगातार छह महीने रहे थे और इस तरह उन्होंने अपना नाम यहां मतदाता सूची में जुड़वाया।

उन्होंने कहा कि उनका घोषणापत्र पूरी तरह से झूठा था, क्योंकि वह अपने दावे के अनुरूप इस अवधि के दौरान उस विशेष आवास पर छह महीने तक नहीं रहे।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘गोपी और उनके परिवार के 11 सदस्यों को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद जारी की गई पूरक सूची में मतदाता के रूप में शामिल किया गया था। यह एक झूठा हलफनामा था।’’

प्रतापन ने आगे आरोप लगाया कि भाजपा नेता ने झूठे हलफनामे के जरिए निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता बनने के बाद नामांकन दाखिल किया था।

प्रतापन ने कहा, ‘‘इसलिए उनका वोट फर्जी और अवैध है। उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। उनका वोट रद्द किया जाना चाहिए।’’

See also  रूसी तेल की खरीद को लेकर सरकार से नहीं मिला कोई निर्देशः एचपीसीएल चेयरमैन

प्रतापन ने यह भी आरोप लगाया कि सुरेश गोपी और उनके परिवार के नाम आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए तिरुवनंतपुरम नगर निगम के अंतर्गत षष्ठमंगलम वार्ड की मतदाता सूची में अब भी मौजूद हैं।

उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि जब कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी मतदाताओं से जुड़े आरोपों और शिकायतों को उठाया था, तब प्रशासन ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया।

प्रतापन ने कहा, ‘‘सुरेश गोपी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने देश के संविधान की शपथ ली थी। वह पहले राज्यसभा सदस्य थे। उन्होंने झूठा हलफनामा देकर चुनाव लड़ा और जीता था। अगर उनका वोट अमान्य हो जाता है, तो उनकी लोकसभा सदस्यता चली जाएगी।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस शिकायत पर सकारात्मक कार्रवाई करेगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में त्रिशूर सीट पर 74,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वी. एस. सुनील कुमार और कांग्रेस उम्मीदवार के. मुरलीधरन को त्रिकोणीय मुकाबले में हराया था।

इससे पहले केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने मतदाता सूची में व्यापक हेरफेर की खबरों के मद्देनजर, भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र में फिर से चुनाव कराने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले और बाद में निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूचियों में व्यापक हेरफेर के आरोप लगाए गए हैं।

मंत्री ने गोपी से संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के लिए कहा।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles