मुंबई में बस और कार के बीच फंसकर बुजुर्ग महिला की मौत

0
20

मुंबई, 12 अगस्त (भाषा) दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में मंगलवार को बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस और एक खड़ी कार के बीच फंसकर 75 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सरकारी सह्याद्री गेस्ट हाउस के सामने सुबह करीब 9.10 बजे हुई, जब मुंबई सेंट्रल डिपो की बस कमला नेहरू पार्क की ओर जा रही थी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की पहचान मालाबार हिल की रहने वाली नीता नितिन शाह (75) के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया कि नीता जब सड़क से गुजर रही थीं, तभी उन्हें बस के पिछले बाएं पहिये की टक्कर लगी और वह बस तथा सड़क किनारे खड़ी एक कार के बीच फंस गईं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल नीता को राजकीय जे.जे. अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस दुर्घटना के संबंध में बस चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति परिवहन (बेस्ट) उपक्रम के प्रवक्ता ने बताया कि बस चालक ने जब आवाज सुनी तो वह वाहन से उतरा और घायल महिला पैदल यात्री को देखा।

बेस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि महिला के सिर में गंभीर चोटें आई थीं तथा सड़क के बाईं ओर खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रवक्ता ने बताया कि पट्टे पर ली गई इलेक्ट्रिक बस रूट संख्या 105 पर चल रही थी।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

See also  Rohit Babu Aniyery’s Roan Edutech Revolutionizes Indian Education with Global Opportunities and Skill-Driven Learning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here