28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

हिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में एक व्यक्ति का शव उसके घर के अंदर पाया गया, हत्या का मामला दर्ज

Newsहिमाचल प्रदेश: धर्मशाला में एक व्यक्ति का शव उसके घर के अंदर पाया गया, हत्या का मामला दर्ज

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश), 12 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश में 45 वर्षीय एक व्यक्ति का क्षतविक्षत शव उसके घर से बरामद किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हितेश लखनपाल ने बताया कि पीड़ित की पहचान विनीत कुमार के रूप में हुई है, जो कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में काम करता था।

एएसपी ने बताया कि कुमार का बड़ा बेटा सोमवार शाम करीब पांच बजे अपने ससुराल से घर लौटा तो उसने खून से लथपथ शव पाया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित का छोटा बेटा फिलहाल लापता है।

पुलिस ने बताया कि हत्या संभवतः सोमवार दोपहर के आसपास की गई।

एएसपी ने बताया कि धारदार हथियार से हत्या किए जाने का संदेह है, लेकिन अभी हथियार बरामद नहीं हुआ है।

एएसपी ने बताया कि धर्मशाला के बाहरी इलाके गरोह गांव निवासी कुमार यहां कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। उनकी हत्या के बाद गांव में दहशत फैल गई और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने जनता से भी जांच में मदद करने के लिए जानकारी साझा करने की अपील की है।

भाषा यासिर संतोष

संतोष

See also  ओडिशा-झारखंड सीमा पर संदिग्ध माओवादियों ने किए दो आईईडी विस्फोट, रेलवे पटरियां क्षतिग्रस्त

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles