अगरतला, 12 अगस्त (भाषा) त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने मंगलवार को चोट्टाखोला स्थित भारत-बांग्लादेश मैत्री उद्यान में पर्यटकों के लिए 4.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित नई सुविधाओं का उद्घाटन किया।
यह उद्यान 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले ‘मुक्ति योद्धाओं’ की याद में बनाया गया था। इसका उद्घाटन 2017 में किया गया था।
नई सुविधाओं में एक कैफेटेरिया, बैठने के लिए 10 मंडप, दो स्वागत द्वार और एक शौचालय खंड शामिल हैं।
पर्यटन मंत्री ने इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान बांग्लादेश की सीमा से लगे क्षेत्र चोट्टाखोला ने मुक्ति संग्राम के दौरान चटगांव और कोमिला की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘मुक्तियुद्धाओं ने भारतीय सेना की मदद से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। अंततः, एक नए राष्ट्र, बांग्लादेश का निर्माण हुआ।’’
मंत्री के मुताबिक, सरकार पार्क के लिए गाइड की नियुक्ति करेगी, जो विशेष रूप से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को ‘मुक्तियुद्ध’ में चोट्टाखोला की भूमिका को बताएंगे।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश