नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शामिल होने के दौरान वहां ड्रोन उड़ाए जाने के आरोप में मंगलवार को एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। हालांकि, कुछ देर बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस के एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
सूत्र ने कहा, ‘‘व्यक्ति को कुछ देर तक हिरासत में रखा गया और बाद में उसे यह समझाकर छोड़ दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से इस समय ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। ’’
सूत्र ने बताया कि जब गुप्ता एक कार्यक्रम में शामिल हो रही थीं तभी सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस ने पास में एक ड्रोन को उड़ते हुए देखा और उन्होंने ड्रोन संचालक को रोक लिया।
उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति मुख्यमंत्री की मीडिया टीम का सदस्य था।
दिल्ली पुलिस के आयुक्त एस. बी. के. सिंह ने दो अगस्त को 16 अगस्त तक दिल्ली के आसमान में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर, मानवरहित वायुयान (यूएवी), ड्रोन, हॉट एयर बैलून और अन्य रिमोट संचालित वायुयान को उड़ाने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया था।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष