28.5 C
Jaipur
Monday, September 1, 2025

आरजी कर मामले की पीड़िता के पिता का दावा, उनकी पत्नी पर हमला ‘पूर्व नियोजित’ था

Newsआरजी कर मामले की पीड़िता के पिता का दावा, उनकी पत्नी पर हमला ‘पूर्व नियोजित’ था

कोलकाता, 12 अगस्त (भाषा) आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मामले की पीड़िता के पिता ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि नौ अगस्त को राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक मार्च के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी पत्नी पर किया गया हमला पूर्व नियोजित था।

हालांकि, पुलिस ने कहा कि उसके पास इस बात की पुष्टि करने के लिए साक्ष्य के रूप में कोई वीडियो या फोटो नहीं है कि उस दिन पुलिस बल के किसी सदस्य ने पीड़िता की मां पर हमला किया था। पुलिस ने मीडिया से भी अनुरोध किया कि यदि उसके पास ऐसा कोई साक्ष्य है, तो उसे उपलब्ध कराएं।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा को भेजे गए ईमेल में पीड़िता के पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें ‘‘काफी उत्पीड़न’’ का सामना करना पड़ा, क्योंकि जब उन्होंने हमले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने का प्रयास किया, तो अधिकारियों ने उन्हें एक थाने से दूसरे थाने में जाने के लिए कहा।

पीड़िता के माता-पिता ने बलात्कार और हत्या की घटना के एक वर्ष पूरे होने पर, न्याय की मांग करते हुए यह मार्च आहूत किया था। विभिन्न क्षेत्रों के हजारों लोग मार्च में शामिल हुए। राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी भाजपा नेताओं और विधायकों के साथ रैली में भाग लिया।

संपर्क करने पर पीड़िता के पिता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘नौ अगस्त को मेरी पत्नी पर हुआ हमला पूर्व नियोजित था। इसमें मेरी पत्नी की मौत हो सकती थी। जब मैंने कोलकाता पुलिस में ईमेल के जरिए प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की, तो मुझे काफी उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।’

See also  प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान में स्कूल की इमारत ढहने की घटना में छात्रों की मौत पर दुख जताया

मध्य कोलकाता के पार्क स्ट्रीट क्षेत्र में पुलिस की कथित ज्यादतियों के कारण पीड़िता की मां को सिर में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश के दौरान कथित उत्पीड़न का सामना करने के बारे में, पीड़िता के पिता ने वर्मा को लिखे अपने पत्र में न्यू मार्केट थाने के पुलिस अधिकारी बिस्वजीत घोष द्वारा किए गए एक कॉल का हवाला दिया, जिसमें उन्हें शेक्सपियर सरणी थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा गया था।

पीड़िता के पिता ने कहा, ‘इसके बाद मुझे शेक्सपियर सरणी थाने के अयान भौमिक से पहला मेल मिला, जिसमें मुझे पार्क स्ट्रीट थाने जाने की सलाह दी गई थी। इसके आठ मिनट बाद मुझे भौमिक से दूसरा ईमेल मिला, जिसमें मुझे न्यू मार्केट थाने जाने की सलाह दी गई थी, जिसने पहले ही मुझे शेक्सपियर सरणी थाने जाने के लिए कहा था।’

कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) मीराज खालिद ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला, जिसमें पीड़िता की मां के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई हो।

उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि पीड़िता की मां के माथे, पीठ और हाथों पर चोटें कैसे आईं।

खालिद ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत को न्यू मार्केट थाने ने औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया है।

पीड़िता की मां ने आरोप लगाया था कि महिला पुलिसकर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles