नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 27 प्रतिशत घटकर 290 करोड़ रुपये रह गया।
बैंक का गत वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 400 करोड़ रुपये रहा था।
कर्नाटक बैंक ने नियामकीय सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,620 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 2,557 करोड़ रुपये थी।
बैंक द्वारा अर्जित ब्याज अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 2,278 करोड़ रुपये से घटकर 2,261 करोड़ रुपये रह गया।
कर्नाटक बैंक का शुद्ध ब्याज मुनाफा भी एक साल पहले के 3.54 प्रतिशत की तुलना में घटकर 2.82 प्रतिशत रह गया। परिचालन लाभ भी 559 करोड़ रुपये से घटकर 467 करोड़ रुपये रह गया।
जून तिमाही के अंत में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर सकल अग्रिमों का 3.46 प्रतिशत रह गईं जो एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में 3.54 प्रतिशत थीं।
इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण सालाना आधार पर 1.66 प्रतिशत से घटकर 1.44 प्रतिशत रह गए।
भाषा राजेश राजेश निहारिका
निहारिका