23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

Newsसेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है और अपने डिजिटल भविष्य को सशक्त बनाने तथा वैश्विक नवाचार को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत तंत्र का निर्माण कर रहा है।

मोदी ने यह बात तीन राज्यों में सेमीकंडक्टर इकाइयों को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद कही।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज मंत्रिमंडल द्वारा आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पंजाब में सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी देने का जो निर्णय लिया गया है, वह निर्माण क्षमता को बढ़ावा देगा, उच्च-कुशल नौकरियों का सृजन करेगा और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत को एक प्रमुख भागीदार के रूप में स्थापित करेगा।’

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में कुल 4,594 करोड़ रुपये के निवेश से चार सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की स्थापना को मंजूरी दी।

कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश के शी योमी जिले में 700 मेगावाट के टाटो-दो जलविद्युत परियोजना के निर्माण के लिए 8,146.21 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘शी योमी जिले में टाटो-दो जलविद्युत परियोजना के लिए निधि मंजूरी पर अरुणाचल प्रदेश के मेरे भाइयों और बहनों को बधाई। यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है और राज्य के विकास पथ को गति देगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लखनऊ मेट्रो के फेज-1बी को मिली मंजूरी से पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही शहर के भीतर यात्रा और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।’’

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

See also  Paisabazaar Launches Credit Premier League to Find India's Most Credit-Healthy Consumers

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles