27.1 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पुतिन संघर्ष विराम समझौते के तहत यूक्रेन के डोनेत्स्क क्षेत्र के बाकी हिस्से चाहते हैं: जेलेंस्की

Newsपुतिन संघर्ष विराम समझौते के तहत यूक्रेन के डोनेत्स्क क्षेत्र के बाकी हिस्से चाहते हैं: जेलेंस्की

ब्रसेल्स (बेल्जियम), 12 अगस्त (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन चाहते हैं कि यूक्रेन संघर्ष विराम समझौते के तहत डोनेत्स्क क्षेत्र के उस बचे हुए 30 प्रतिशत हिस्से से भी पीछे हट जाए, जिस पर अभी यूक्रेन का नियंत्रण है।

जेलेंस्की ने दोहराया कि यूक्रेन अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से पीछे नहीं हटेगा क्योंकि यह असंवैधानिक है और इससे भविष्य में रूस को फिर से हमला करने में मदद मिल सकती है।

जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन चाहते हैं कि संघर्ष विराम समझौते के तहत फिलहाल कीव के कब्जे वाले डोनेत्स्क का शेष 9,000 वर्ग किलोमीटर (3,500 वर्ग मील) क्षेत्र भी रूस के नियंत्रण में दे दिया जाए। दोनों देशों के बीच खासकर इस क्षेत्र पर कब्जे को लेकर कड़ी लड़ाई जारी है।

उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों ने उन्हें बता दिया है कि रूस क्या चाहता है।

यदि यूक्रेन इस पर सहमत हो जाता है तो रूस को डोनबास क्षेत्र का लगभग पूरा नियंत्रण मिल जाएगा। यह क्षेत्र यूक्रेन के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र के लिए बहुत अहम माना जाता है। पुतिन लंबे समय से इस पर कब्जा करना चाहते हैं।

एपी

प्रीति प्रशांत

प्रशांत

See also  प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री समेत विभिन्न राजनेताओं ने दी योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles