28.4 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

पाकयोंग हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं बहाल करने को लेकर दिल्ली में बैठक हुई: सिक्किम के सांसद

Newsपाकयोंग हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं बहाल करने को लेकर दिल्ली में बैठक हुई: सिक्किम के सांसद

गंगटोक, 13 अगस्त (भाषा) सिक्किम के एकमात्र लोकसभा सदस्य इंद्र हंग सुब्बा ने बुधवार को बताया कि पूर्वोत्तर राज्य के पाकयोंग हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाओं को बहाल करने पर चर्चा के लिए नयी दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

सुब्बा ने बताया कि यह बैठक मंगलवार को उड़ान भवन में नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल की अध्यक्षता में की गई।

पाकयोंग हवाई अड्डे के लिए उड़ान सेवाएं जून 2024 से निलंबित हैं।

बैठक के दौरान पाकयोंग हवाई अड्डे के निदेशक बालासाहेब पोटे ने वर्तमान परिचालन स्थिति, हालिया विकास कार्यो और स्थायी उड़ान संचालन के लिए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की योजनाओं पर प्रस्तुति दी।

सांसद के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुब्बा ने सिक्किम और अन्य राज्यों के बीच संपर्क सुविधा को मजबूत करने में पाकयोंग हवाई अड्डे के रणनीतिक महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने हिमालयी राज्य में उड़ान सेवाओं के निलंबन से लोगों, पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर प्रकाश डाला।

बयान में कहा गया है कि बैठक में मौसम संबंधी चुनौतियों, उपयुक्त विमानों की तैनाती और अधिक विश्वसनीय उड़ान समय-सारिणी जैसे परिचालन और तकनीकी मुद्दों पर चर्चा की गई।

बयान में बताया गया है कि मोहोल ने सांसद को हवाई अड्डे का संचालन बहाल करने में तेजी लाने के लिए विमानन कंपनियों और हितधारकों के साथ काम करने में मंत्रालय के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

सांसद ने बयान में कहा कि बैठक में नागर विमानन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ स्पाइसजेट, इंडिगो और एलायंस एयर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

See also  भाजपा सांसद दुबे ने राहुल पर 1971 के युद्ध के तथ्यों को गलत तरह से रखने का आरोप लगाया

भाषा सिम्मी वैभव

वैभव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles