झारखंड में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर

0
12

चाईबासा (झारखंड), 13 अगस्त (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का एक सदस्य मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह मुठभेड़ आज सुबह गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सौता इलाके में सुरक्षा बलों के तलाश अभियान के दौरान हुई।

कोल्हान के पुलिस महानिरीक्षक मनोज कौशिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में भाकपा (माओवादी) का एक सदस्य मारा गया।’’

कोल्हान के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तलाश अभियान जारी है।

भाषा खारी वैभव

वैभव

See also  हत्या के दोषी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास की सजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here