एटा (उप्र), 13 अगस्त (भाषा) राजस्थान के दौसा में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में सात बच्चों समेत 11 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश के एटा जिले के असरौली गांव में मातम छा गया।
दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोग असरौली गांव के निवासी थे और दौसा में स्थित खाटू श्माम मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे।
एटा के जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने अधिकारियों के साथ शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
सिंह ने कहा, ‘हमने पीड़ितों के परिजनों की सहायता के लिए एटा से एक टीम दौसा भेजी है। शवों को एटा वापस लाया जाएगा।’
अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की पहचान प्रियंका (25), शीला (28), सोनम (27), पूर्वी (3), लक्ष्य उर्फ निर्मल (6), वैष्णवी (7), महक (7), सलोनी (9), मिष्टी (1), बशु (3) और सीमा (25) के रूप में हुई है।
इस बीच, लोधी महासभा ने इस त्रासदी के मद्देनजर 16 अगस्त को एटा में होने वाली वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी शोभा यात्रा स्थगित कर दी है।
मेला समिति के महासचिव प्रमोद लोधी ने कहा, ‘नयी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।’
शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने के लिए असरौली में नेताओं और स्थानीय निवासियों की भारी भीड़ जमा हुई।
पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के राजस्थान के दौसा जिले में एक पिकअप वैन खड़े हुए ट्रक से टकरा गई, जिसकी वजह से सात बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।
दौसा के पुलिस अधीक्षक सागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पिकअप वैन में सवार लोग खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करके एटा स्थित अपने गांव लौट रहे थे, तभी मनोहरपुर राजमार्ग पर सुबह करीब चार-पांच बजे यह दुर्घटना हुई।
भाषा सं जफर मनीषा जोहेब
जोहेब