नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि राजस्थान में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत बहुत दुखद है और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पुलिस ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक पिकअप वैन के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से सात बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गई तथा आठ अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग खाटू श्याम जी और सालासर बालाजी मंदिर के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के एटा स्थित अपने गांव लौट रहे थे।
मुर्मू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ दौसा, राजस्थान में हुई सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेत अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत ही दुखद है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं। मैं इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”
भाषा
नोमान नरेश
नरेश