कोलकाता, 13 अगस्त (भाषा) पश्चिम बंगाल में सियालदह अदालत के निकट बुधवार सुबह पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से एक आग्नेयास्त्र बरामद किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि अदालत के निकट ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के एक जवान और एक नागरिक स्वयंसेवक ने एक युवक को क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा।
पुलिस ने बताया कि होमगार्ड को देखते ही वह व्यक्ति अचानक बेलियाघाट मार्ग पर भागने लगा, जिससे संदेह पैदा हुआ कि वह मोबाइल फोन चोर हो सकता है।
पुलिस के अनुसार, दोनों ने उसका पीछा किया और अंतत: उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बताया कि तलाशी लेने पर उसकी टी-शर्ट के नीचे छिपाकर रखा गया एक आग्नेयास्त्र बरामद किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि उस व्यक्ति को इंटाली पुलिस थाने को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जांच जारी है।
भाषा
देवेंद्र सुरेश
सुरेश