21.3 C
Los Angeles
Wednesday, September 3, 2025

मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये पर

Newsमैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट का वित्त वर्ष 2025 -26 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 345 करोड़ रुपये रहा है।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 295 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

मैक्स हेल्थकेयर ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस तिमाही के दौरान कंपनी का सकल राजस्व बढ़कर 2,574 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,028 करोड़ रुपये था।

जून के अंत में शुद्ध ऋण 1,755 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 मार्च 2025 को यह 1,576 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने देहरादून में 130 बिस्तर वाले अस्पताल को पट्टे पर देने के समझौते को मंजूरी दे दी है।

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने कहा, ‘निरंतर वृद्धि हमारी रणनीति और कार्यान्वयन क्षमताओं का प्रतिबिंब है।’

भाषा योगेश अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles