अगरतला, 13 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना विकास प्राधिकरण (एनएचआईडीसीएल) के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने ठेकेदारों को त्रिपुरा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों के विभिन्न हिस्सों की मरम्मत का कार्य अक्टूबर तक निपटाने का निर्देश दिया है। बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
यह निर्देश कुमार द्वारा पिछले दो दिनों में राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्सों की जर्जर स्थिति का निरीक्षण किए जाने तथा मुख्यमंत्री माणिक साहा और मुख्य सचिव जेके सिन्हा के साथ बैठक के बाद दिया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुख्य सचिव के साथ बैठक और सोमवार तथा मंगलवार को क्षेत्रीय दौरे के बाद एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने ठेकेदारों से कहा है कि वे राज्य से गुजरने वाले तीन राष्ट्रीय राजमार्गों पर मरम्मत कार्य अक्टूबर तक पूरा कर लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।’’
इसमें कहा गया कि कुमार ने राज्य के लोक निर्माण विभाग सचिव किरण गिते के साथ सुबलसिंह से खोवाई, खोवाई से माणिक भांडेर, माणिक भांडेर से सैकाबारी और चुराइबारी से पैनिटिला तक के हिस्सों का निरीक्षण किया।
इसमें कहा गया, ‘‘खोवाई-माणिक भांडेर खंड पर हुए नुकसान के कारणों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ दल का गठन किया गया है। यह दल राज्य का दौरा कर चुका है और सितंबर में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। रिपोर्ट के आधार पर, एनएचआईडीसीएल सुधार कार्य शुरू करेगा।’’
मुख्यमंत्री साहा ने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बात की थी और राष्ट्रीय राजमार्गों की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।
भाषा सुमित नेत्रपाल
नेत्रपाल