23.4 C
Jaipur
Tuesday, September 2, 2025

निर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर की महापौर को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया

Newsनिर्वाचन आयोग ने मुजफ्फरपुर की महापौर को दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया

पटना, 13 अगस्त (भाषा) निर्वाचन आयोग ने बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की महापौर और भाजपा नेता निर्मला देवी को कथित तौर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में नोटिस जारी किया और उनसे 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की महापौर पर ‘‘दो मतदाता पहचान पत्र रखने’’ का आरोप लगाया था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘निर्वाचन आयोग ने निर्मला देवी को नोटिस भेजकर उनसे दो मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर जवाब देने को कहा है।’’

उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) ने देवी को लिखे पत्र में उनसे 16 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश

See also  इंग्लैंड में अच्छे प्रदर्शन के लिये भारत को हालात के अनुकूल ढलना होगा : पूर्व क्रिकेटर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles