27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

रुपया 20 पैसे चढ़कर 87.43 प्रति डॉलर पर

Newsरुपया 20 पैसे चढ़कर 87.43 प्रति डॉलर पर

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) कमजोर डॉलर और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख से निवेशकों में उत्साह का माहौल बनने से रुपया बुधवार को 20 पैसे मजबूत होकर 87.43 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और घरेलू मुद्रास्फीति में कमी ने रुपये को सहारा दिया, लेकिन व्यापार शुल्क एवं विदेशी पूंजी की निकासी को लेकर अनिश्चितताओं ने घरेलू मुद्रा की तेजी को सीमित कर दिया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.63 प्रति डॉलर पर खुला। दिन में यह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 87.72 के निचले स्तर और 87.28 के उच्च स्तर के बीच घटता-बढ़ता रहा। अंत में यह 87.43 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 20 पैसे की बढ़त है।

रुपया मंगलवार को 12 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.63 पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के जिंस एवं मुद्रा के शोध विशलेषक अनुज चौधरी ने कहा कि मुद्रास्फीति में नरमी और घरेलू बाजारों में मजबूती से रुपये में तेजी आई।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि वैश्विक बाजार में जोखिम की धारणा और अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से रुपया सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। मुद्रास्फीति में नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से घरेलू मुद्रा को और समर्थन मिल सकता है।’’

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.66 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 304.32 अंक चढ़कर 80,539.91 अंक पर जबकि निफ्टी 131.95 अंक की बढ़त के साथ 24,619.35 अंक पर बंद हुआ।

See also  ईरान-इजराइल संघर्ष और भड़का, तेहरान पर बमबारी के बाद ईरान का पलटवार

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,398.80 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles