सिलचर, 13 अगस्त (भाषा) असम पुलिस ने कछार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास महिलाओं और बच्चों समेत नौ संदिग्ध रोहिंग्याओं को हिरासत में लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सीमा के निकट कटिगोरा क्षेत्र के बिश्वनभरपुर गांव के निवासियों ने मंगलवार रात कुछ अनजान लोगों को देखा और उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों ने दावा किया कि वे लगभग 20 साल पहले अवैध रूप से भारत में घुसे थे और हैदराबाद में रहकर अलग-अलग काम कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान संदिग्ध रोहिंग्याओं ने बताया कि वे बांग्लादेश लौटना चाहते थे, क्योंकि वहां उनके रिश्तेदार रहते हैं और दो बिचौलियों ने उन्हें सीमा पार कराने में मदद करने का वादा किया था।
हिरासत में लिए गए नौ लोगों ने दावा किया कि वे रोहिंग्या हैं और वे हैदराबाद से ट्रेन के जरिये आए थे तथा एक बिचौलिए द्वारा उन्हें सीमा के निकट एक जंगल में ले जाया गया, जहां वे पूरे दिन बिना भोजन और पानी के रहे।
अधिकारी ने बताया कि शाम के समय रोहिंग्या भोजन की तलाश में जंगल से बाहर निकले थे कि तभी स्थानीय लोगों ने उन्हें देख लिया।
उन्होंने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को सिलचर लाया गया है और जांच जारी है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल