27.3 C
Jaipur
Saturday, August 30, 2025

डूसू चुनाव 18 सितंबर को होंगे, मतगणना 19 सितंबर को

Newsडूसू चुनाव 18 सितंबर को होंगे, मतगणना 19 सितंबर को

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के चुनाव 18 सितंबर को होंगे। विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह घोषणा की।

विश्वविद्यालय ने बताया कि मतगणना 19 सितंबर को होगी।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की एक अधिसूचना के अनुसार, दिन की कक्षाओं के लिए मतदान सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न एक बजे तक होगा जबकि शाम की कक्षाओं के छात्र अपराह्न तीन बजे से शाम साढ़े सात बजे तक मतदान कर सकेंगे।

अधिसूचना में कहा गया है कि नामांकन पत्र, वार्षिक शुल्क के रूप में 500 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट और एक लाख रुपये का बॉण्ड जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर को अपराह्न 3 बजे तक है।

इसके अनुसार नामांकन पत्रों की जांच उसी दिन अपराह्न 3:15 बजे की जाएगी, जिसके बाद शाम छह बजे तक विधिवत नामांकित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की जाएगी।

अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 11 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है तथा उम्मीदवारों की अंतिम सूची उसी दिन शाम पांच बजे तक प्रकाशित कर दी जाएगी।

डूसू पदों के लिए, नामांकन पत्र उत्तरी परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग के सामने, सम्मेलन केंद्र स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जाने चाहिए। केंद्रीय परिषद की सीट के लिए नामांकन पत्र संबंधित कॉलेजों या विभागों में जमा किए जाने चाहिए।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि आचार संहिता, छात्र संघ चुनावों पर उच्चतम न्यायालय के आदेश और संबंधित दिशानिर्देश डीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

भाषा

देवेंद्र अविनाश

अविनाश

See also  सूर्यकुमार का अर्धशतक, मुंबई इंडियन्स ने पंजाब किंग्स को 185 रन का लक्ष्य दिया

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles