नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन बुधवार को 2.70 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत 1,65,14,421 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,46,20,386 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 4.28 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 1.35 गुना अभिदान मिला। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 55 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल ने शुक्रवार को एंकर यानी बड़े निवेशकों से 693 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 492-517 रुपये प्रति शेयर है।
इस आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 820 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं और मूल्य दायरे के ऊपरी छोर पर 720 करोड़ रुपये के 1,39,39,063 इक्विटी शेयरों को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत रखा गया है। इस प्रकार कुल लेनदेन का आकार 1,540.65 करोड़ रुपये हो गया।
नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय