नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रम में सीट आवंटन के तीसरे दौर में 67,582 छात्रों के प्रवेश की पुष्टि की है। बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
विश्वविद्यालय ने कहा कि पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए), खेल और विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बच्चों/आश्रितों (सीडब्ल्यू) श्रेणियों के लिए सीट आवंटन 15 अगस्त को सार्वजनिक किया जाएगा।
प्रवेश के हालिया चरण में कुल आवंटन संख्या 7,061 रही, जिसमें प्रदर्शन-आधारित कार्यक्रमों में नामांकित छात्र भी शामिल हैं।
डीयू ने आठ अगस्त को शाम पांच बजे ‘मिड एंट्री’ के विकल्प को खोला, जिससे पिछले दौर से चूक नए छात्रों को 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन करने की अनुमति मिल गई।
‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम’ (सीएसएएस) के तहत ‘मिड एंट्री’ के लिए वे उम्मीदवार एक हजार रुपये का शुल्क देकर शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले पंजीकरण नहीं कराया था या प्रवेश के दूसरे चरण को पूरा करने में असफल रहे थे।
विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह उन छात्रों के लिए एक अवसर है जो विभिन्न कारणों से पहले सीएसएएस में भाग नहीं ले पाए थे। मिड एंट्री के माध्यम से, वे अब प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।’’
विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए 69 महाविद्यालयों में 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में कुल 71,624 स्नातक सीट हैं।
भाषा धीरज नेत्रपाल
नेत्रपाल