श्रीनगर, 13 अगस्त (भाषा) जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आतंकवाद से अर्जित संपत्ति होने के नाते बुधवार को 2.11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि ये भूमि खंड दो कनाल और 12 मरला के हैं।
उन्होंने कहा कि वाटापुरा में इश्फाक अहमद भट की एक कनाल और नौ मरला भूमि कुर्क की गई और कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य कार्रवाई में चंदाजी गांव में जमील अहमद खान की एक कनाल और आधा मरला जमीन भी कुर्क की गई।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंजूर अहमद डार की अलूसा गांव स्थित दो मरला जमीन भी जब्त कर ली गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि इन संपत्तियों को ‘‘आतंकवाद से अर्जित आय” के तौर पर प्राप्त किया गया था। जिले में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ाने में इसका उपयोग किया जा रहा था।
भाषा प्रीति रंजन
रंजन