नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) देश भर के रेलवे स्टेशनों पर बृहस्पतिवार को 1947 में भारत के विभाजन के दौरान लाखों लोगों द्वारा अनुभव की गई पीड़ा, आघात और विस्थापन को याद करने के लिए प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।
संस्कृति मंत्रालय ने हर साल 14 अगस्त को मनाये जाने वाले विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर एक प्रदर्शनी तैयार की गई है।
रेल मंत्रालय ने अपने सभी जोन को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘भारत सरकार ने 14 अगस्त, 2025 को देश भर में कई गतिविधियों के साथ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने का फैसला किया है। इस संबंध में, संस्कृति मंत्रालय ने विभाजन से प्रभावित लोगों की पीड़ा को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी तैयार की है।’’
इसमें कहा गया, ‘‘यह प्रदर्शनी डिजिटल प्रारूप में संबंधित वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस पहल का प्राथमिक उद्देश्य जनता, विशेषकर युवा पीढ़ी और छात्रों के बीच विभाजन के कारण उत्पन्न दुखद वास्तविकताओं के बारे में जागरूकता पैदा करना है।’’
पत्र में सभी जोन से प्रदर्शनियों के अलावा, ‘‘विभाजन में रेलवे की भूमिका’’ को प्रदर्शित करने तथा कार्यक्रमों, विशेषकर विभाजन के इतिहास से जुड़े कार्यक्रमों, का आयोजन करने का भी आग्रह किया गया।
भाषा शफीक माधव
माधव